28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

राम गोपाल लगा रहा उच्चाधिकारियों के चक्कर नही हो रही सुनवाई।

नानपारा, बहराइच। (नसीम अहमद)

रामपुर धोबियाहार गांव निवासी रामगोपाल पुत्र रामसनेही ने राजस्व परिषद उ0प्र0, मुख्यमंत्री उ0प्र0 और प्रधानमंत्री भारत सरकार को अपनी जमीन दबंगों से छुड़ाकर वापस दिलाने की गुहार लगाई है। रामगोपाल का कहना है कि उसने अपनी जमीन की हदबरारी सन 1999 में जरिए अदालत कराई थी लेकिन क्षेत्रीय लेखपाल व रा0 नि0 उसे आरोपी बाबादीन पुत्र चुन्नीलाल आदि से कब्जा नहीं दिला पाए जिस पर उसने तबसे बराबर आज तक तमाम उच्चाधिकारियों के चक्कर लगाए हैं लेकिन कोई कानूनी कार्यवाही नहीं हो पाई। अन्त में उसे वर्तमान योगी सरकार से उम्मीद जगी है और उसने कई जगह पत्र भेजा है जिससे जरिए पुलिस बल और किसी विषेष मजिस्ट्रेट की बदौलत रामसनेही को उसकी जमीन उसे वापस मिल सके।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें