लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अयोध्या पहुंचे. इस दौरान यहां उन्होंने रामलला के दर्शन किए. साथ ही सरयू तट पर पूजा भी की. इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर मुद्दे पर बंद कमरे में बैठक की. बैठक में मौजूद महंतों ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए हिंदू समाज ने बहुत इंतजार कर लिया. साथ ही उन्होंने प्रस्तावित राम मंदिर ढांचा की तस्वीर सीएम योगी को भेंट की।
ये बैठक दिगंबर अखाड़ा पर हुई. बैठक में बीजेपी सांसद विनय कटियार समेत बीजेपी विधायक शामिल रहे. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में योगी आदित्यनाथ ने तमाम संतों को जल्द राम मंदिर मुद्दे के समाधान का भरोसा दिलाया. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से आम सहमति बनाने की पहल की जाएगी. योगी ने कहा कि इसके लिए वो जिला मजिस्ट्रेट से बात भी करेंगे।
बैठक में संत समाज के बड़े चेहरे
सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ हुई इस मीटिंग में संत समाज के कई बड़े चेहरे शामिल रहे. महंत सुरेश दास, धर्म दास, श्री नारायणाचार्य, गौरी शंकर दास, देवेंद्र प्रसादाचार्य और जन्मिजेय शरण ने बैठक में सीएम योगी के सामने राम मंदिर का मुद्दा उठाया. वहीं बाबरी विध्वंस में साजिश के आरोपी विनय कटियार समेत सांसद बृजभूषण सिंह, विधायक खब्बू तेवरी, रामचंदर यादव, वेद प्रकाश गुप्ता और बाबा गोरखनाथ ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया.
‘बहुत कर लिया इंतजार’
महंत धरमदास ने बैठक में कहा कि हिंदू समाज ने काफी लंबे समय तक इंतजार कर लिया है. उन्होंने कहा, ‘ अब क्योंकि योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री हैं, इसलिए राम मंदिर निर्माण के लिए जल्द कदम उठाने चाहिए।
बता दें कि योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्यमंत्री राम लला के दर्शन करने वाले उत्तर प्रदेश के दूसरे मुख्यमंत्री हैं. इससे पहले बतौर मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह 2002 में अयोध्या गये थे. 1991 में हुए बाबरी विध्वंस के बाद राम लला के दर्शन करने वाले वह दूसरे मुख्यमंत्री हैं।