अयोध्या: 5 अगस्त को राममंदिर भूमिपूजन (Ram Mandir Bhumi Pujan) की तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही हैं. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी (PM Modi) समेत चुनिंदा VVIP ही शरीक होंगे. लोगों की निगाहें राम मंदिर आंदोलन की अगुवाई करने वाले लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) और मुरली मनोहर जोशी (Murli Manohar Joshi) सरीखे नेताओं को आमंत्रित किए जाने पर है. दोनों ही नेताओं को अब तक आमंत्रित नहीं किया गया है जबकि उमा भारती (Uma Bharti) और कल्याण सिंह (Kalyan Singh) को आमंत्रण भेजा चुका है. कल्याण सिंह और उमा भारती दोनों ने पुष्टि की है कि वे अयोध्या जाएंगे.
इस आयोजन के लिए मेहमानों की सूची को लेकर जो कयास लगाए जा रहे थे उनमें से कुछ एक मेहमानों के पहुंचने की पुष्टि हो चुकी है. जबकि कुछ को अभी तक आमंत्रित नहीं किया गया है. उमा भारत ने 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन में शामिल होने की पुष्टि कर दी है. उन्होंने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मैं 4 अगस्त की शाम तक अयोध्या पहुंच जाउंगी और मुझे 6 अगस्त तक वहीं रहूंगी.