28 C
Lucknow
Saturday, December 7, 2024

राम मंदिर में रोड़ा बने सिब्बल- SC ने लगाई लताड़, फिर टली सुनवाई!

​नई दिल्ली: सालों से अदालतों का चक्कर काट रहे अयोध्या विवाद पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है, इस दौरान कोर्ट में काफी गहमागहमी का माहौल रहा। मामले पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील कपिल सिब्बल को कड़ी को फटकार भी लगाई।

दरअसल, काफी दिनों बाद सभी पक्षों की सहमति के बाद मामले की सुनवाई शुरू हुई है, लेकिन आज पहले ही दिन सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील कपिल सिब्बल ने इसे 2019 के आम चुनाव तक टालने की अपील की। सिब्बल ने कहा कि मामले में अभी तक कागजी कार्रवाई भी पूरी नहीं हुई है, और इतनी जल्दी सुनवाई की कोई जरूरत भी नहीं है।

सिब्बल की इस अपील पर नाराजगी जताते हुए चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा सभी पक्षकार जनवरी में सुनवाई के लिए तैयार हो गए थे और अब आप कह रहे हैं कि जुलाई 2019 के बाद सुनवाई हो। इससे हमें धक्का लगा है। बता दें कि इससे पहले चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता में जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस अब्दुल नजीर की स्पेशल बेंच ने मामले की सुनवाई शुरू की।

इस दौरान सुन्नी वक्फ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की कि मामले की सुनवाई के लिए सात जजों की बेंच बनाई जाए। इस दौरान वकील सिब्बल ने कहा कि राम मंदिर का कानूनी समाधान सत्ताधारी पार्टी के घोषणापत्र में था। ऐसे में अगर इस मामले की सुनवाई अभी होती है तो इस फैसले का असर देश के राजनीतिक भविष्य पर भी पड़ेगा।

इस बात को लेकर कोर्ट में सभी पक्षों के बीच काफी देर तक बहस हुई, जिसके बाद कोर्ट ने साफ कर दिया कि यही बेंच मुकदमे की सुनवाई करेगी। हालांकि कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 8 फरवरी, 2018 की तारीख मुकर्रर की है। इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि मुकदमे से जुड़े सभी दस्तावेजों को सभी पक्ष पूरा कर लें ताकि अगली सुनवाई नहीं टाली जा सके।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें