बाबा राम रहीम को सजा सुनाये जाने के बाद लालू प्रसाद यादव का बड़ा बयान आया है. लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मोदी शाह की यही गंदी आदत है पहले बाबाओ का इस्तेमाल वोट बटोरने में करो और जब बाबाजी फंसे तो, मरने दो, ऐसे हिदुत्व चलेगा?
गौरतलब है कि आज सीबीआई के विशेष अदालत के जज जगदीप सिंह ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद राम रहीम को 20 साल की सजा सुनाई. गुरमीत के कारनामों को देखते हुए माननीय न्यायाधीश ने उन्हें 20 साल की सजा सुनाई है. दो साध्वियों के रेप मामले में कोर्ट ने अलग अलग 10-10 साल की सजा सुनाई है. यही नहीं जज ने राम रहीम को 10-10 साल की सजा के साथ दोनों पीड़ितों को 14 लाख रुपये देने का फैसला सुनाया.