अमेठी । उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के ऊंचाहार में ईद की रात पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी। पांच ब्राह्मणों की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। हत्या का विरोध अमेठी में भी शुरू हो गया है। इस मामले में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या पर हत्यारोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगा है। ब्राहमण सभा के लोंगों ने योगी के मंत्री का पुतला फूंका।
साथ ही लोगों ने सगरा तिराहे पर प्रदर्शन किया और हत्यारोपियों की जल्द गिरफ्तारी किए जाने की मांग की। ब्राह्मण सभा के लोगों ने योगी सरकार से मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख की सहायता देने की भी मांग की। साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्या को बर्खास्त करने की अपील की।
बता दैं कि रायबरेली में ऊंचाहार के इटौरा बुजुर्ग गांव में 26 जून को पांच लोगों की कथिततौर पर हत्या कर दी गई थी। इसमें मुख्य साजिशकर्ता रोहनिया ब्लॉक का पूर्व प्रमुख शिव कुमार यादव है। पुलिस ने शिव कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है।