28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

राय ने किया आलोचनाओं से घिरे कोहली का समर्थन


कोलकाता। भारतीय क्रिकेट बोर्ड की प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय ने आलोचनाओं का सामना कर रहे विराट कोहली का समर्थन करते हुए शुक्रवार को यहां कहा कि टीम के चयन मामलों में कप्तान को छूट देने में कुछ भी गलत नहीं है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में टीम चयन को लेकर कोहली की आलोचना हुई है।

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने भी कहा था कि ड्रेसिंग रूम में कोहली को उनकी गलतियों के बारे में बताने वाला कोई नहीं है। राय ने कहा कि टीम चयन में कप्तान को छूट देने में कुछ भी गलत नहीं है। उन्होंने पीटीआई से कहा कि कोहली ने खिलाडिय़ों को प्रेरित किया है। वह मैदान में काफी आक्रामक और व्यवस्थित है।

वह शानदार काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले (टीम चयन) में कप्तान को खुली छूट होनी चाहिए। आप ऐसा कप्तान नहीं चाहते जिसे बाहर से नियंत्रित किया जाए। मुझे लगता है उन्हें पूरी छूट दी गई है और उन्होंने एक शानदार टीम बनाई है।

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम के खराब प्रदर्शन पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मैच अभ्यास की कमी के कारण टीम की तैयारी प्रभावित हुई। उन्होंने कहा कि अगर हमें कुछ अभ्यास मैच मिले होते तो शायद हम अच्छा करते लेकिन हम इसमें कुछ नहीं कर सके क्योंकि भविष्य दौरा कार्यक्रम काफी पहले तैयार हो गया था और इसमें बदलाव नहीं किया जा सकता था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें