कानपुर : नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के घरेलू नौकर की साइकिल चोरी हो गई है. वह कल रात कानपुर के कल्याणपुर थाने में शिकायत दर्ज कराने गया था. अब थानाध्यक्ष उसके पास मिलने घर गए हैं. , थानाध्यक्ष साहब कह रहे हैं कि भाई नई साइकिल ले ले, बस मुकदमा दर्ज न करा.
शुक्रवार को राष्ट्रपति चुने जाने पर रामनाम कोविंद ने कहा कि ”उस पद पर मेरा चयन मेरी जिम्मेदारी और बढ़ा रहा है.’ उन्होंने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा कि फूस की छत से पानी टपकता था. हम भाई-बहन दीवार के सहारे खड़े होकर बारिश बंद होने का इंतजार करते थे. आज भी जब बारिश हो रही है तो न जाने हमारे देश में ऐसे कितने ही रामनाथ कोविंद होंगे जो बारिश में भीग रहे होंगे, खेती कर रहे होंगे और शाम को रोटी मिल जाए इसके लिए मेहनत में लगे होंगे.’ उन्होंने कहा, ‘इस पद पर चुना जाना न कभी मैंने सोचा था और न कभी मेरा लक्ष्य था लेकिन देश के लिए अथक सेवा भाव मुझे यहां तक ले आया.’
‘इस पद पर रहते हुए संविधान की रक्षा करना और उसकी मर्यादा बनाए रखना मेरा कर्तव्य है. राष्ट्रपति पद पर मेरा चयन भारतीय लोकतंत्र की महानता का प्रतीक है. मैं देश के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सर्वे भवंतु सुखिन: की तरह मैं भी बिना भेदभाव के देश की सेवा में लगा रहूंगा. आप सभी को धन्यवाद.’