28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

राष्ट्रपति चुनाव: भाजपा से टक्कर को विपक्ष के प्रत्याशी का नाम आया सामने



नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पक्ष और विपक्ष का प्रत्याशी कौन होगा? हालांकि वामदलों ने अपना प्रत्याशी तय कर लिया है। बता दें कि बीते महीने विपक्ष ने पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी को प्रत्याशी बनाने की बात कही थी। यदि विपक्ष इस एकजुट रहा तो वो गोपाल कृष्ण गांधी को ही उम्मीदवार बनाएगा।
राष्ट्रपति चुनाव: विपक्ष के प्रत्याशी का नाम आया सामने

हालांकि, गांधी की उम्मीदवारी इस बात पर निर्भर करती है कि भाजपा अपने उम्मीदवार के तौर पर किसे चुनती है। विपक्ष एक सर्वसम्मति के उम्मीदवार की मांग कर रहा है और यह उस पर निर्भर करेगा, जो भाजपा की अगुआई वाली एनडीए चुनती है।

बुधवार की विपक्ष की बैठक के बाद आधिकारिक बयान में कहा गया था कि किसी नाम पर चर्चा नहीं हुई थी। वहीं सूत्रों का कहना है कि वामपंथी दलों ने गांधी की उम्मीदवारी के लिए जोर दिया।

कांग्रेस ने पिछले महीने गांधी के नाम को अपनी सहमित दे दी थी लेकिन शुक्रवार को भाजपा के साथ बैठक का इंतजार करने का फैसला किया। भाजपा नेता राजनाथ सिंह और वेंकैया नायडू शुक्रवार (16 जून) को सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे।

दस विपक्षी नेताओं के एक पैनल को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार चुनने के लिए नियुक्त किया गया है। अगर शुक्रवार की बैठक के दौरान, भाजपा विपक्ष से राय लेती है, तो गांधी के नाम का प्रस्ताव हो सकता है। ॉ

विपक्ष की बैठकों के दौरान विभिन्न नामों पर चर्चा हुई। शरद पवार का नाम बाहर हो गया क्योंकि उन्होंने खुद कोई स्वयं रुचि नहीं दिखाते थे। वहीं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के नाम पर चर्चा हुई थी, लेकिन कई लोगों ने कहा कि वह कमजोर उम्मीदवार होंगी।

नामांकन भरने की आखिरी तिथि 28 जून 2017 है। साथ ही नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 29 जून 2017 को की जाएगी और नामांकन पत्र को वापस लेने की तिथि 1 जुलाई 2017 है। चुनाव आयोग ने कहा है कि यदि चुनाव आवश्यक हुआ तो 17 जुलाई 2017 को होगा। मतगणना का समय सुबह 10 बजे से 5 बजे तक ही होगा। उन्होंने कहा कि मतगणना 20 जुलाई (गुरूवार) को संपन्न होगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें