28 C
Lucknow
Saturday, January 18, 2025

राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद की जीत का अंतर वर्ष 1974 की तुलना में सबसे कम



नई दिल्लीः राष्ट्रपति चुनाव में राजग के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने आसान जीत दर्ज की है| कोविंद ने राष्ट्रपति चुनाव में कुल 10,90,300 में से 7,02,044 मत प्राप्त किये वहीं उनकी प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार मीरा कुमार को 3,67,314 मिले| इस हिसाब से निर्वाचित उम्मीदवार को 65|65 प्रतिशत मत मिले| हालांकि जीत का अंतर वर्ष 1974 की तुलना में सबसे कम है| हम आपको बताते हैं कि पिछले 43 साल में किस राष्ट्रपति को सबसे अधिक वोट मिले|

राष्ट्रपति चुनाव में केवल वर्ष 1977 में ऐसा अवसर आया था जब नीलम संजीव रेड्डी शीर्ष संवैधानिक पद पर निर्विरोध चुने गये थे|

ज्ञानी जैल सिंह (1982) को 72|73,

आर वेंकटरमण (1987) को 72|28

 शंकर दयाल शर्मा (1992) को 65|87

के आर नारायणन (1997) को  94|97

ए पी जे अब्दुल कलाम (2002) को 89|57

 प्रतिभा पाटिल (2007) 65|82

प्रणब मुखर्जी (2012) 69|31

नारायणन के अलावा केवल दो पूर्व राष्ट्रपतियों राजेंद्र प्रसाद और सर्वपल्ली राधाकृष्णन को 90 प्रतिशत से अधिक मत मिले थे| प्रसाद को वर्ष 1957 में 98|99 और सर्वपल्ली राधाकृष्णन (1962) को 98|24 फीसदी वोट मिले थे|

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें