28 C
Lucknow
Saturday, December 14, 2024

राष्ट्रपति चुनाव :लालू ने नीतीश से मीरा को समर्थन देने की की अपील


नई दिल्ली 22 जून, बिहार में महागठबंधन सरकार में शामिल राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राष्ट्रपति पद के चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को समर्थन देने की आज अपील की और कहा कि वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन करने की ऐतिहासिक भूल न करें । श्री यादव ने राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार के चयन के लिए यहां हुई 17 विपक्षी दलों की बैठक में श्रीमती मीरा कुमार का नाम तय किये जाने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में श्री नीतीश कुमार से अपील की कि वह श्री कोविंद को समर्थन देने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करें । उन्होंने कहा ,‘मैं श्री नीतीश कुमार से अपील करता हूं और कल पटना जाकर भी अपील करूंगा कि वह ऐतिहासिक भूल न करें । उनकी पार्टी से गलत निर्णय हो गया ,उसे बदलें । ’उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी श्री नीतीश कुमार से यह अपील की है । यह पूछे जाने पर कि क्या श्री कुमार के राजग उम्मीदवार को समर्थन देने से बिहार सरकार पर खतरा पैदा हो गया है और क्या उन्हें धोखा दिया गया है , श्री यादव ने कहा कि धोखा दिया या नहीं यह नीतीश जानें । सरकार चलती रहेगी । उस पर कोई खतरा नहीं है । अपने फैसले की घोषणा के बावजूद बिहार में महागठबंधन की सरकार को कोई खतरा नहीं है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें