*भाजपा की सरकार भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश की बात करती है,वही इटावा में शिक्षा के मंदिर में अवैध वसूली का मामला सामने आया है,मामला इटावा का है जहाँ आये दिन विवादों में घिरे रहने वाले शिवनारायण इंटर कालेज में एडमिशन फीस के नाम पर अतिरिक्त वसूली की जा रही है, वही एडमिशन शुल्क पर 150 से 200 ₹ की अतिरिक्त उगाही की जा रही है।*
*प्रधानाचार्य राजकुमार वर्मा से सवाल पूछा गया कि आखिर विद्यार्थियों से अवैध वसूली क्यों कि जा रही है तो उन्होंने कहा कि विद्यालय के अतिरिक्त खर्चो के लिए विद्यार्थियों से ज्यादा पैसे लेना उनकी मजबूरी है,विद्यालय प्रशासन के इस बयान पर उत्तर प्रदेश की सरकार पर सवाल उठने लगा है,क्या ये सरकार अब विद्यालय के खर्चो को भी उठाने में असमर्थ है।*
*जिन छात्र छात्राओं से एडमिशन फीस के नाम पर अवैध वसूली की गई थी,खबर चलने के बाद उन छात्राओं को अतिरिक्त फीस तत्काल प्रभाव से वापस की गई*
*लेकिन कुछ छात्र छात्राएं अपनी फीस वापस मांगने के लिए अभी भी दर दर भटक रही है और विद्यालय उनकी फीस वापस नही कर रहा है।*
*छात्राओ का आरोप है कि कुछ छात्राओं को ही अवैध उगाही की गई फीस वापस की गई है,आखिर सभी छात्र छात्राओं को वापस क्यों नही की जा रही है।विद्यालय में छात्राओ के साथ भेदभाव क्यों किया जा रहा हैं।*
*वही शिवनारायण कॉलेज के अध्यापक राजीव राज पर आरोप लगाते हुए 1 दलित छात्रा ने कहा है कि वो विद्यालय में अपनी फीस वापस लेने गयी थी ,लेकिन उसे फीस वापस नही की गई और उसे भगा दिया गया तथा शिक्षक राजीव राज ने कहा न ही तुम्हारी फीस वापस होगी और नही कोई रसीद मिलेगी।छात्रा द्वारा ज्यादा निवेदन करने पर उसे विद्यालय के गेट से बाहर कर दिया गया और हिदायत दी गयी कि आगे से ऐसा कुछ भी किया तो उसका नाम विद्यालय से काट दिया जाएगा।*
*छात्रा ने प्रधानाचार्य राजकुमार वर्मा एवं राजीव राज पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे इसलिए परेशान किया जा रहा है क्योंकि वो 1 दलित छात्रा है।*
*शिक्षक राजीव राज राष्ट्रपति पदक प्राप्त है उसके वाबजूद भी 1 दलित छात्रा पर भेदभाव करने मे संलिप्त हैं।*
*राजीव राज 1 राष्ट्रीय कवि होने का भी दावा करते हैं जिसका प्रमाण फेसबुक तथा यु ट्यूब को बताते हैं।*
*1 शिक्षक आये दिन कवि सम्मेलन करता है और उधर विद्यालय में उपस्थिति का दावा भी करता है।*
*राजीव राज पिछले 2 वर्षों में आये दिन कवि सम्मेलन करते नज़र आये ।सनसनीखेज मामला तो तब सामने आया जब न्यूज़ वन इंडिया के हाथ कुछ ऐसे तथ्य लगे जो ये जाहिर करते हैं कि राष्ट्रपति पदक प्राप्त राष्ट्रीय कवि ,शिक्षक राजीव राज दोनो जगह उपस्थित नज़र आते हैं।*
*1 तरफ वो दिन में कवि सम्मेलन कर रहे होते हैं तो वही विद्यालय के उपथिति रजिस्टर में भी उनकी उपस्थिति अंकित रहती है।भला 1 ही व्यक्ति 2 जगह कैसे उपस्थित हो सकता है।*
*विद्यालय में राष्ट्रपति पदक का दबदबा दिखाकर आये दिन विद्यालय से सिर्फ हस्ताक्षर करके कवि सम्मेलन करने चले जाते हैं और बाद में व्हाइटनर का प्रयोग करके सबकुछ बराबर करने की कोशिश करते हैं।*
*हैरानी की बात तो ये है कि ये सब कुछ प्रधनाचार्य की आँखों के सामने होता है और वो मौन धारण करकर उपस्थिति रजिस्टर ने धरणले से व्हाइटनर लगाने की अनुमति दे देते हैं।*
*ख़बर बनाने पर सूचना विभाग के बाबू योगेंद्र सिंह ने न्यूज़ वन इंडिया इटावा के ब्यूरो चीफ को अपने आफिस में बुलाया,ओर ख़बर को न चलाने के लिए कहा ।*
*शिवनारायण इण्टर कॉलेज की ख़बर को रोकने के लिए कहते हुए बाबू योगेंद्र सिंह ने कहा कि विद्यालय के प्रधनाचार्य राजकुमार वर्मा मेरे चाचा जी हैं अर्थात मेरा व्यतिगत मैटर है इसलिए खबर को दबा दीजिये।*
*अतः योगेंद्र सिंह को जब इटावा ब्यूरो सनत तिवारी ने साफ साफ मना कर दिया कि वो खबर नही रोकेंगे तो योगेंद्र सिंह ने द्वेष भावना से पहले तो सूचना विभाग के ग्रुप से हटा दिया और फिर मुख्यमंत्री जी जे दौरे ने पहचान पत्र नही बनाया।*
*आखिर अब पत्रकार भी सूचना विभाग के बाबुओ के इशारे पर काम करेंगे।*