नई दिल्ली: हाल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद का नाम NDA की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर घोषित किये जाने के बाद रामनाथ कोविंद ने अपना बयान देते हुए कहा है कि मेने ऐसा कभी सोचा नहीं था. कि में इस पद के प्रत्याशी के तौर पर चुना जाऊंगा. में बिहार के राज्यपाल के तौर पर अपना काम कर रहा था और राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने के बारे में कभी सोचा नहीं था. उन्होंने बिहार की जनता का शुक्रिया अदा किया. तथा नितीश कुमार के मिलने पर उन्हें भी रामनाथ कोविंद ने शुक्रिया कहा है. उन्होंने अपने राज्यपाल के पद पर रहते हुए काम करने को एक अच्छा अनुभव बताया.
रामनथ कोविंद राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाये जाने के बाद दिल्ली के लिए प्रस्थान कर चुके है. जहा पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते है. वही यह भी बताया जा रहा है कि शिवसेना भी रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति बनने का समर्थन कर सकती है. विपक्ष द्वारा अभी इस पर खुलकर कोई टिप्पणी नहीं की गयी है.
इससे पहले NDA की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर घोषित किये जाने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने राज्यपाल रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने अपनी सी भेंट के बाद मिडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि यह बहुत ही ख़ुशी की बात है कि बिहार के राज्यपाल का नाम राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर रखा गया है. बता दे कि राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाये जाने के बाद कोविंद ने पहली बार इस बारे में चर्चा की है, जिसमे अभी खुलकर उनके द्वारा कुछ भी ही कहा गया है. किन्तु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद वे इस विषय पर जरूर चर्चा कर सकते है.