28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

राष्ट्रपति पद के लिए जोशी हैं मोदी की पसंद! कार्यकारिणी से मिले संकेत

भुवनेश्वर में बीजेपी कार्यकारिणी में पीएम नरेंद्र मोदी की डिनर टेबल की ख़ूब चर्चा रही. पीएम मोदी के साथ डिनर करने वालों में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, मुरली मनहोर जोशी, संगठन महासचिव रामलाल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे.

हालांकि यहां सबसे ज्यादा चर्चा मुरली मनोहर जोशी को लेकर हो रही है, जिन्हें पीएम के साथ डिनर करने के लिए अमित शाह ने डिनर टेबल पर आमंत्रित किया था. इससे पहले पिछले साल जून में इलाहाबाद में हुई बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी पीएम मोदी और जोशी की गर्मजोशी देखने को मिली थी. तब दोनों ही नेता एक ही प्लेट से खाते हुए नजर आए थे.

इस साल जुलाई में राष्ट्रपति के लिए चुनाव होना है और ऐसे में यह माना जाता है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) कई नामों के साथ मुरली मनहोर जोशी के नाम पर भी विचार कर रहा है. इसी साल मोदी सरकार ने जोशी को पद्म विभूषण सम्मान भी दिया है.

जोशी और लालकृष्ण आडवाणी बीजेपी के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य हैं. दोनों बुज़ुर्ग नेता शुरुआत में मोदी सरकार से ख़ूब नाराज रहते थे, लेकिन बाद में रिश्तों को सुधारा भी गया है.

यहां गौर करने वाली एक बात यह भी है कि 1991 में जब मुरली मनहोर जोशी बीजेपी के अध्यक्ष थे, तब पार्टी के सचिव रहे नरेंद्र मोदी उनकी एकता यात्रा में सारथी थे. इस तरह से जोशी को बार-बार डिनर टेबल पर निमंत्रण देना राष्ट्रपति चुनाव में जोशी की दावेदारी को मज़बूत करता है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें