28 C
Lucknow
Thursday, January 23, 2025

राष्ट्रीय एकता विराट कुश्ती दंगल का किया समापन,मुख्य अतिथि पूर्व विधायक महेंद्र कुमार झींन बाबू

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रामकिशोर अवस्थी/NOi-

उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर रेउसा पूर्व विधायक झींन बाबू ने राष्ट्रीय एकता विराट कुश्ती दंगल का किया समापन।दंगल कार्यक्रम के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व विधायक महेंद्र कुमार सिंह झींन बाबू ने सभी पहलवानो को पुरस्कार वितरण कर दंगल कार्यक्रम का समापन किया।समापन दिवस पर कार्यक्रम में बोलते हुये उन्होंने कहा कि खेल को राजनीति से नही जोड़ना चाहिये, हम समाजवादी लोग सभी के चेहरों पर खुसी चाहते हैं जीवन मे मंगल चाहते हैं। कुश्ती जो भारतीय खेल है उसको सरकार कुछ नही देती है वो पहलवान अपने लिये पैसा भी कमाते हैं और लोगों का मनोरंजन भी करते हैं।अंतिम दिन एक दर्जन के लगभग पहलवानो ने अखाड़े में जोर आजमाइश की जिसमे मोनू पहलवान राजस्थान और हरिओम पहलवान अयोध्या की कुश्ती बराबर रही, बादल पहलवान राजस्थान और नदीम पहलवान कलियर शरीफ में हुये मुकाबले में नदीम ने बादल को पटकनी दी वहीं मोनू पहलवान व संजय संजय पहलवान दिल्ली की बराबर रही,पहलवान बसन्त थापा व राधा कृष्ण में बसन्त थापा ने जीत दर्ज की इन सबके अलावा बसन्त पहलवान, रितेश पहलवान गाजीपुर और नकाब पोश पहलवान कोल्हापुर की कुस्तियाँ बड़ी ही दिलचस्प रहीं और बराबर पर छुटी। दंगल के सभी मुकाबलों में टाइगर पहलवान ने कमेंट्री की और कालू पहलवान राजस्थान रेफरी रहे।

दंगल के समापन पर सपा लोहिया वाहनी जिलाध्यक्ष रिजवान अहमद और आयोजक पहलवान फुरकान गाजी ने आये हुये अतिथियों व दर्शकों को धन्यवाद देकर समापन की घोषणा की।इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख हसीन अहमद,श्याम मनोहर मिश्र,मंजू सिंह, अनिल सिंह,संजय सिंह,पुरुषोत्तम पांडे, गुड्डू सई, पम्मु सिंह,सीताराम यादव,पवन सिंह,कादिर अली,एजाज अहमद सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे
राष्ट्रीय एकता विराट कुश्ती दंगल के अंतिम दिन समापन अवसर पर बिधानसभा सेवता के पूर्व विधायक महेंद्र कुमार सिंह ‘झीन बाबू’ का कार्यक्रम स्थल पर पहुचने से पहले अकसोहा गांव की पास समाजवादी लोहिया वाहिनी सेवता के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। स्वागत में समाजवादी लोहिया वाहिनी, सेवता के विधान सभा अध्यक्ष राजेन्द्र यादव, अहमर जमाल, गौरी शंकर पाण्डेय, फ़िरोज़ मन्सूरी, सोनू, ज़ैद अकमल, रबी, स्वालेह खान, पुनीत सोनी, दिनेश, गुफरान मन्सूरी, देश राज सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें