सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपदसितपुर के हरगांव राष्ट्रीय किसान मंच सीतापुर के कार्यकारिणी की बैठक मंडल अध्यक्ष लखनऊ/ कार्यवाहक जिलाध्यक्ष सीतापुर मोहित मिश्रा की अध्यक्षता में जिला कैम्प कार्यालय गौशाला सीतापुर के पास सम्पन्न हुई । बैठक में किसानों की अहम् समस्याएं घूमते आवारा पशुओं से किसानों के हो रहे भारी नुकसान सीतापुर मंडी में किसानों से अनाज बेचने के नाम पर की जा रही अवैध वसूली व अन्य किसान संबंधी समस्याओं को प्रमुखता उठाकर उस पर प्रभावी चर्चा की गई । बैठक में घूम रहे आवारा पशुओं से हो रहे नुकसान से किसानों को यदि शीघ्र निजात नहीं दिलाई गयी व मण्डी परिसर में किसानों से होने वाली अवैध वसूली तत्काल बन्द न हुई तो आने वाले दिनों में जल्दी ही सीतापुर में एक बड़े आंदोलन की नींव रखी जारेगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में मयंक सिंह को जिला प्रभारी सीतापुर के पद मनोनीत किया गया । राष्ट्रीय किसान मंच की बैठक में मीडिया प्रभारी वेद प्रकाश मिश्रा जिला मंत्री प्रभात महेश्वरी तहसील अध्यक्ष सिधौली ओम प्रकाश गुप्ता तहसील प्रभारी पंकज शुक्ला सनोज मिश्रा मकरंद यादव प्रताप सिंह यादव राजू यादव सहित कई पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। निर्विवाद ढंग से शान्ति पूर्ण माहौल में बैठक सम्पन्न होने की जानकारी जिला मंत्री प्रभात महेश्वरी ने दी ।