सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रेउसा में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर विधायक ज्ञान तिवारी ने रेउसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बच्चों को गोली खिलाकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया जानकारी देते हुए रेउसा चिकित्सा अधिकारी अनत मिश्र ने बताया कि जिले भर में एक अभियान चलाकर यह दिवस मनाया जाएगा। एक से 19 वर्ष तक जो भी बच्चे/बच्चियां, किशोर/किशोरियां इस मर्ज से पीडि़त हो जाते है, उनकी मानसिक व शारीरिक वृद्धि पर खराब प्रभाव पड़ता है। शोध में पाया गया है कि इस तरह की बीमारी से 75 प्रतिशत बच्चे ग्रसित हो जाते है, साथ ही वे एनीमिया के शिकार भी हो जाते है। मात्र एक गोली के सेवन से इससे बचा जा सकता है। विधायक ज्ञान तिवारी ने बताया कि यह गोली जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ ही प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में पहुंचाई गई है। प्रशिक्षित चिकित्सक व शिक्षक सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्री इन्हें अपनी देखरेख में बच्चों राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर खिलाए। उन्होंने यह भी बताया है कि यह गोली पूरी तरह से सुरक्षित है। इसका कोई भी दुष्प्रभाव नहीं है। उन्होंने अपील की कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को एल्बेंडाजॉल की गोली अवश्य खिलाएं। जिससे शासन द्वारा चलाया जा रहा है यह वृहद अभियान सफल हो सके। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि ओम प्रकाश मिश्रा ,प्रधान अशोक वाजपेई , रमेश चंद्र, संजय शुक्ला, संदीप सहित स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ मौजूद था।