अनूप पांडेय,रामकिशोर:NOI।
उत्तर प्रदेश सीतापुर-रामपुर मथुरा 30मार्च 2018
राष्ट्रीय चौहान महासभा का आयोजन रामपुर मथुरा विकास खण्ड की धौकल गंज बाजार प्रांगण मे कि या गया । जिसके अति विशिष्ट अतिथि श्री राम चौहान विधायक घनघटा (सन्त कबीर नगर )मुख्य अतिथि ज्ञान तिवारी विधायक सेवता (सीतापुर )रहे । कार्यक्रम का संचालन चौहान महासभा सीतापुर के जिलाउपाध्यक्ष चरण सिँह ने किया ।सभा को सम्बोधित करते हुए सेवता विधायक ज्ञान तिवारी ने कहा की भारतीय जनता पार्टी सबको एक साथ लेकर चल रही है ।चौहान महासभा भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनवाने मे बहुत सहयोग किया है और पार्टी को मजबूती देने मे लगातार सँघर्षरत है ।चौहान बिरादरी के लोग एकजुट हो रहे है । और समाज मे जागरूकता फैला रहे है । सन्त कबीर नगर के विधायक व पूर्व केंद्रीय मन्त्री श्री राम चौहान ने कहा कि हम पृथ्वीराज चौहान के वंशज है । हमारी बिरादरी के लोग अपने मे एकजुटता लाये ।चौहान महासभा पूरी तरह से आपके विकास व उत्थान के लिये प्रयासरत है । हमे गर्व है कि हम भारतीय जनता पार्टी के सदस्य है और पार्टी को मजबूती देने के लिये रात दिन लगे हुए है । केंद्र व प्रदेश की सरकार राम राज्य की तरह काम कर रही है ।समाज मे व्याप्त बुराइयों को मिटाने के लिये चौहान महासभा अग्रसर है । इसके अलावा चौहान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम नरायन चौहान ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो सम्मान हमे भारतीय जनता पार्टी की सरकार मे मिल रहा है ओ अन्यत्र मिलने वाला नही है । चौहान बिरादरी संगठित होकर पार्टी को मजबूती देने मे अपनी महती भूमिका निभाए । इस अवसर पर चौहान महासभा सीतापुर के जिलाध्यक्ष इंद्रासन चौहान निषाद विकास मोर्चा व पिछड़ा वर्ग सेवता की संगठन सचिव श्रीमती लखीया निषाद लक्ष्मी मौर्य बिक्कू अवस्थी राज हंस अवस्थी नान्ह बच्चा तिवारी रवीन्द्र शुक्ल कमल चौहान राम चन्द्र द