वीडियो न0-1राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष डा0मसऊद ने आज अपने बहराइच दौरे के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि देश और प्रदेश की मौजूदा सरकार फाशिस्ट वादी सरकार है जो तोड़ने की राजनीति करती है,इनके पास विकास का एक भी कार्यक्रम नही है,ये अपने सहयोगी पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिये देश को खोखला बना दिया है,किसानों की उपज का मुनासिब दाम उन्हें नही मिल पा रहा और यहां का गरीब मजदूर किसान और व्यापारी सभी त्रस्त हो गये हैं,उन्होंने मुस्लिम महिलाओं के उत्थान के इनके प्रयासों पर चर्चा करते हुए कहा कि पहले इन्हें मोदी जी की पत्नी को इंसाफ दिलायें फिर मुस्लिम महिलाओं की बात करें………..