नानपारा, बहराइच (सरफराज अहमद)
स्थानीय मिथिलेष नन्दिनी रेषमा आरिफ महाविद्यालय नानपारा में राष्ट्रीय सेवा योजना की दो ईकाइयो का सात दिवसीय षिविर का समापन समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबन्धक गोकरननाथ तिवारी जी रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 अनीता शुक्ला ने किया। कार्यक्रम का आरम्भ महाविद्यालय की छात्रा संध्या, चमन आरा द्वारा सरस्वती वन्दना एवं स्वाती गुप्ता ने स्वागत गीत से किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के चयनित छात्र/छात्राओ ने शत प्रतिषत मतदान कराने की षपथ ली। साथ ही मो0 आसिफ ने लोकगीत, नगमा व गुड़िया देवी ने गजल, अव्वाब अहमद ने हास्य व्यंग्य की प्रस्तुति से भाव विभोर कर दिया। प्रचुर टोली के जसविन्दर सिंह, मो0 सलीम, दरख्षा, कदिरून, खुषबू, मन्तषा, असीरून आदि छात्र/छात्राओं ने पर्यावरण पर लघु नाटक प्रस्तुत कर लोगो में पर्यावरण संरक्षण के प्रति अलख जगायी। महाविद्यालय के अध्यक्ष षैलेन्द्र कुमार व प्राचार्य परमानन्द पाण्डेय ने षिविर में उपस्थित छात्र/छात्राओ से अपील की कि अनुषासन में रह कर अच्छी षिक्षा प्राप्त करें तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देष्यों को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान अवष्य करें एवं अपने साथियों को भी ऐसे समाजपयोगी काम करते रहने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम का समापन संकल्प ”गीत हम होंगे कामयाब एक दिन, मन में पूरा है विष्वास से हुआ ”।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रमाधिकारी मो0 कमर खां, दरक्षां हसनैन, सन्दीप कुमार, हितेष कुमार, वेदवन्ती श्रीवास्तव, जूही सिंह, जन्नतुनिन्नषा, शेफाली श्रीवास्तव, रवि सिंह सहित अन्य षिक्षणेत्तर कर्माचारी मौजूद रहे।