लखनऊ, मो इरफ़ान शाहिद। लखनऊ के ताज होटल में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद राहुल गांधी और अखिलेश यादव रोड शो के लिए सड़कों पर निकले। जगह-जगह उनके स्वागत के लिए समर्थक और कार्यकर्ता जुटे हैं। जीपीओ स्थित गांधी चौराहे से राहुल और अखिलेश का रोड शो शुरू हुआ यहां अखिलेश और राहुल ने गांधी जी की प्रतिमा का माल्यार्ण किया। कुल यात्रा 12 किलोमीटर की होगी, जिसमें 7 किलोमीटर के सफर में दोनों ओर घनी मुस्लिम बस्तियां हैं। रोड शो के बाद जनसभा भी मुस्लिम बहुल हुसैनाबाद इलाके में होगी। यह रोड शो मेफेयर चौराहा (हजरतगंज होते हुए) और नॉवेल्टी चौराहा (लाल बाग) होते हुए मुस्लिम बहुल कैसरबाग इलाके में पहुंचेगा।