अमेठी : उत्तर प्रदेश के अमेठी से सांसद और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी का काफिला लखनऊ जाते समय जिले के ही गौरीगंज में रोक लिया गया. इस काफिले को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने रोका. काफिला रोके जाने के बाद राहुल गाड़ी से उतरे और लोगों की मांगे सुनी. कुछ देर बाद उनका काफिला आगे बढ़ गया
बता दें कि इससे पहले अपने अमेठी दौरे के दौरान राहुल ने केंद्र में भारतीय जनता पार्टी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे. गुरूवार को आयोजित रैली में उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी विदेश में पता नहीं कहां-कहां जाते हैं.
राहुल ने अपने भाषण में कहा था कि वो विदेश में घूमते हैं लेकिन हिंदुस्तान में कोई विकास नहीं हो रहा. आखिर में उन्होंने अमेठी की जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस की जिताने अपील की.