देहरादून, NOI । बाजपुर विधानसभा में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को टक्कर देने का कांग्रेस का प्लान पहले ही कदम में चौपट हो गया।
मंगलवार को कांग्रेस भवन में इस सीट पर स्थानीय भाजपा नेत्री सुनीता टम्टा और उनके पति जगतार सिंह बाजवा की कांग्रेस में ज्वाइनिंग की खबर आई, लेकिन अब कांग्रेस ने इससे हाथ झाड़ लिए हैं।
दरअसल, बाजवा परिवार की ज्वाइनिंग की खबर के बाद नया विवाद गहरा गया। भाजपा में रहकर जगतार सिंह बाजवा ने एक बेहद विवादित बयान दिया था कि जो राहुल गांधी की सिर कलम करेगा, उसे वह इनाम देंगे।
ज्वाइनिंग की खबर आते ही बाजवा का विवादित बयान टीवी चैनलों में प्रसारित होने लगा। इससे पहले कि इस विवाद में कांग्रेस फंसती, पार्टी नेताओं ने सफाई देनी शुरू कर दी है कि बाजवा की ज्वाइनिंग हुई नहीं।
हालांकि उनके पास इस प्रश्न का कोई जवाब नहीं कि समर्थकों के साथ देहरादून पहुंचे बाजवा उनकी पत्नी सुनीता टम्टा और कांग्रेस भवन में प्रदेश अध्यक्ष व मुख्यमंत्री से क्या मंत्रणा की।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि यदि बाजवा और उनकी पत्नी की कांग्रेस में ज्वाइनिंग होती तो प्रेस में पार्टी की ओर से बाकायदा इसका वक्तव्य जारी होता।