28 C
Lucknow
Friday, December 13, 2024

राहुल गांधी के कार पर पथराव के बाद अखिलेश यादव का बीजेपी पर तंज- ‘पत्थर फेंको, MLC तोड़ो’



​नई दिल्ली :समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी से तीन विधान परिषद सदस्यों के इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर गुजरात में हमले के बाद बीजेपी पर तंज कसा है।

अखिलेश ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा, ‘पत्थर फेंको, MLC तोड़ो’। अखिलेश ने दावा किया कि आने वाले दिनों में उनकी पार्टी और भी मजबूत होगी।

अखिलेश ने कहा कि अब पार्टी की नई पौध तैयार हो रही है। अखिलेश ने कहा, ‘मैं पार्टी छोड़ने वाले विधान परिषद सदस्यों और नेताओं को लेकर चिंतित नहीं हूं, जिसे जहां जाना है जाए। अब पार्टी की नई पौध तैयार हो रही है, मुझे यकीन है कि भविष्य में पार्टी और मजबूत होगी।’

पत्थर फेंको, MLC तोड़ो

पार्टी के दिवंगत नेता उमाशंकर चौधरी को श्रद्धांजलि देने उनके उन्नाव स्थित घर पहुंचे अखिलेश ने कहा, ‘हमारी पार्टी के कुछ विधान परिषद सदस्य पार्टी छोड़कर चले गए हैं। इस बात की हमको जरा भी चिंता नहीं है। जिनको जाना है, उनको कोई भी रोक नहीं पाएगा। यह तो उनकी फितरत है। पहले भी कहीं और थे। फिर सपा में शामिल हो गए और अब फिर छोड़कर चले गए हैं।’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अब पार्टी की नई पौध तैयार हो रही है, जो जल्दी ही अपने तेवर और कलेवर में होगी।

योगी सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने जनता का विश्वास और भरोसा तोड़ा है। उन्होंने प्रदेश सरकार से आंदोलन के दौरान मृत शिक्षामित्रों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये देने की मांग की।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें