नई दिल्ली। बिहार की राजनीति में आए भूचाल के बाद आज आखिरकार नीतीश कुमार ने छठी बार बिहार के सीएम पद की शपथ ले ली। ज्ञातव्य है कि इस बार नीतीश कुमार को बीजेपी ने समर्थन दिया है। बीजेपी के सुशील मोदी बिहार के डिप्टी सीएम बने हैं। इस बीच बीजेपी से समर्थन को लेकर जेडीयू में फूट पड गई है। कांग्रेस अपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने नीतीश कुमार को धोखेबाज कहा है। राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश कुमार ने कांग्रेस के साथ धोखाधडी की है। उन्होंने कहा कि नीतीश और बीजेपी के बीच यह खिचडी पिछले चार माह से पक रही थी।
वहीं कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि बिहार में राज्यपाल ने सरकारिया कमीशन और सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन किया है। दिग्विज सिंह ने लिखा कि सबसे बडी पार्टी आरजेडी को मौका नहीं दिया गया है।