28 C
Lucknow
Thursday, September 12, 2024

राहुल गांधी से खफा बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा, कांग्रेस में मदारी बहुत हैं

beni_prasad_verma-325_022514094955अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने अब राहुल गांधी के फैसले पर उंगली उठाई है. अब तक वे राहुल गांधी की तारीफों के पुल बांधते रहे हैं.

लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘मतदान के जरिये लोकसभा प्रत्याशी चुनने की प्रक्रिया से टिकटों की नीलामी हो रही है और पैसे देकर वोटर खरीदे जा रहे हैं.’

 

गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने देशभर की कुछ लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उसी क्षेत्र में मतदान के जरिये तय करने का फैसला किया है. इसके तहत यूपी के दो लोकसभा सीटें अंबेडकरनगर व संतकबीरनगर में मतदान के जरिये प्रत्याशियों का चयन किया जा रहा है.

 

बेनी प्रसाद सोमवार को राहुल के इसी प्रयोग के खिलाफ खुलकर सामने आ गए. राहुल गांधी के 28 फरवरी को बाराबंकी पहुंचने पर, वहां बेनी के मौजूद रहने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि वहां पर उनका क्या काम है? वे बाराबंकी के सांसद भी नहीं हैं. अगर गोंडा में आ रहे होते वे वहां जरूर रहते.

 

बेनी ने कहा कि कांग्रेस उनका पूरा इस्तेमाल नहीं कर पा रही है. कांग्रेस बड़ी पार्टी है और इसमें मदारी भी बहुत हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 के चुनाव में उन्होंने यूपी से कांग्रेस की 30 सीटें जीतने की बात कही थी. अगर ठीक तरह से टिकट बंटा होता और प्रचार ढंग से होता तो इससे अधिक सीटें कांग्रेस जीतती.

 

उन्होंने कहा कि फिर भी कांग्रेस 22 सीटें जीती थी. इस बार जो रोडमैप है उसके अनुसार कांग्रेस 50 सीटें जीत सकती है. 20 वर्षों में कांग्रेस के लिए पहला ऐसा सुनहरा अवसर है, जब कांग्रेस यहां से इतनी अधिक सीटें जीत सकती है. अगर कांग्रेस इस माहौल का फायदा नहीं उठा पाती है तो इससे बड़ी बेवकूफ पार्टी कोई नहीं होगी.

 

 

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें