नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर और दक्षिण तथा मध्य एशिया मामलों की अमेरिकी कार्यवाहक सहायक विदेश मंत्री एलिस वेल्स के साथ बैठक की। सूत्रों ने बताया कि बैठक में द्विपक्षीय संबंध और आतंकवाद जैसे वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की गई।
राहुल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दोनों अमेरिकी अधिकारियों के साथ अपनी तस्वीर साझा की।
बैठक के बाद राहुल ने ट्वीट किया, ‘‘ दक्षिण तथा मध्य एशिया मामलों की अमेरिकी कार्यवाहक सहायक विदेश मंत्री एलिस वेल्स और भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर से मुलाकात की। द्विपक्षीय हितों, क्षेत्रीय तथा वैश्विक मामलों के मुद्दों पर विचारों का व्यापक आदान प्रदान किया। ’’
सूत्रों ने बताया कि बैठक में आतंकवाद पर साझा भचता और इसके कारण पेश आने वाली चुनौतियों पर भी चर्चा हुई।बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा भी मौजूद थे। -(एजेंसी)