28 C
Lucknow
Friday, December 13, 2024

राहुल ने शायराना अंदाज में शिक्षा को लेकर साधा पीएम मोदी पर निशाना

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी रोजाना पीएम मोदी से एक सवाल कर गुजरात में 22 सालों का हिसाब मांग रहे है। ज्ञातव्य है कि गुजरात चुनाव को लेकर कांग्रेस ने एक कैंपेन चला रखा है। इस कैंपेन के तहत राहुल गांधी रोजाना पीएम मोदी से एक सवाल कर रहे हैं और गुजरात में 22 सालों का हिसाब मांग रहे हैं। इस कैंपेन को 22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब नाम से शुरू किया है। इस कैंपेन के अंतर्गत राहुल गांधी पीएम मोदी से अब तक तीन प्रश्र पूछ चुके हैं। आज शनिवार को राहुल गांधी ने पीएम मोदी से चौथा प्रश्न पूछा। राहुल गांधी ने चौथा प्रश्न गुजरात में शिक्षा को लेकर पूछा।

राहुल ने ट्वीट करते हुए शायराना अंदाज में लिखा कि सरकारी स्कूल कॉलेज की कीमत पर किया शिक्षा का व्यापार, महंगी फीस से पडी हर छात्र पर मार, न्यू इंडिया का सपना कैसे होगा साकार? इसके साथ ही राहुल गांधी ने पीएम मोदी से प्रश्न पूछा कि सरकारी शिक्षा पर खर्च में गुजरात देश के 26वें स्थान पर क्यों, युवाओं ने क्या गलती की है। यह राहुल गांधी का पीएम मोदी से चौथा प्रश्न है।

ज्ञातव्य है कि इससे पहले राहुल गांधी तीन प्रश्र पूछकर पीएम मोदी पर निशाना साध चुके हैं। इससे पहले भी राहुल गांधी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए पूछा था कि निजी कंपनियों से ऊंची दरों पर बिजली खरीदकर जनता की कमाई, क्यों लुटाई गई? राहुल गांधी ने पूछा था कि गुजरात में 2002 से 2016 के बीच 62,549 करोड़ रुपये की बिजली खरीदकर चार निजी कंपनियों की जेब क्यों भरी गई?

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें