28 C
Lucknow
Thursday, September 12, 2024

राहुल पर हमले को लेकर लोकसभा में कांग्रेस का हंगामा


नई दिल्ली 08 अगस्त (वार्ता) कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर चार अगस्त को गुजरात के बनासकांठा में हुए हमले को लेकर कांग्रेस सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा में आज प्रश्नकाल नहीं हो सका और सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिये स्थगित कर दी गयी।

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदस्यों को मैक्सिको की संसद के निचले सदन चैम्बर ऑफ डिप्टीज़ की अध्यक्ष की भारत यात्रा और सदन के विशिष्ट जनों की दीर्घा में उनकी मौजूदगी की जानकारी दी। श्रीमती महाजन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मैक्सिको यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि दोनों देशों के संबंध रणनीतिक साझेदारी में बदल चुके हैं। उन्होंने मेहमान प्रतिनिधिमंडल की भारत की सुखद एवं सफल यात्रा की कामना की और सदस्यों ने मेजें थपथपाकर उनका स्वागत किया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें