नई दिल्ली, एजेंसी। भारत में 251 रूपये का सबसे सस्ता फोन देने का दावा करने वाली रिंगिंग बेल कंपनी को अपराध साखा ने क्लिन चिट दे दी है। कंपनी पर गत वर्ष इस ऑफर के जरिये ऑनलाइन बुकिंग कर धोखाधड़ी करने के आरोप में केस दर्ज किया गया था।
रिंगिंग बेल का मोबाइल फोन मामला
कंपनी ने गत वर्ष फरवरी में 251 रूपये का दुनिया का सबसे सस्ता फोन देने की घोषणा की थी। इसके बाद पूरे देश में मोबाइल निर्माताओं के बीच यह कंपनी चर्चा का बड़ा विषय बन गई। वहीं इस फोन को पाने के लिए देश की जनता उमड़ पड़ी। सस्ते फोन की घोषणा के बाद कंपनी ने इसकी ऑनलाइन बुकिंग शुरू की थी। 18 फरवरी को कंपनी के वेबसाइट खराब हो गई। इसके बाद कंपनी के खिलाफ ग्राहकों को गलत जानकारी देने के आरोप लगे।
बीजेपी सांसद ने किया कंपनी के खिलाफ केस
बीजेपी सांसद किरीट सौमेया ने रिंगिंग बेल कंपनी पर केस दर्ज कराया था। उन्होंने कंपनी के एमडी अमित गोयल और वरिष्ठ अधिकारी अशोक चड्ढा के खिलाफ नोएडा में शिकायत दी थी। हालांकि अपराध साखा की जांच के बाद कंपनी को इस मामले में क्लीन चिट दे दी गई है।
कंपनी ने वापस किया पैसा
कंपनी ने जांच के दौरान जांच अधिकारियों के सामने अपना पक्ष रखा। साथ ही कंपनी ने 15 हजार लोगों के पैसे वापस करने के सबूत उनके सामने पेश किए।
इन फीचर्स के होने का था दावा
3जी कनेक्टिविटी
ड्यूल सिम सपोर्ट
एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ओएस
4 इंच डब्लूवीजीए आईपीएस डिस्पले स्क्रीन
1.3 गीगाहर्ट क्वॉडकोर प्रोसेसर
8 जीबी इंटरनल मेमोरी
3.2 एमपी रीयर कैमरा
0.3 एमपी फ्रंट कैमरा
1450 एमएएच बैटरी