28 C
Lucknow
Thursday, September 12, 2024

रिक्रूट आरक्षियों का 24 वां दिक्षान्त परेड का हुआ आयोजन ,एस पी ने ली सलामी…….

रिक्रूट आरक्षियों का 24 वां दिक्षान्त परेड का हुआ आयोजन ,एस पी ने ली सलामी…….

बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- पुलिस अधीक्षक डा0 गौरव ग्रोवर के कुशल नेतृत्व में स्थानीय पुलिस लाइन में विगत माह से चल रहे प्रशिक्षणरत रिक्रूट आरक्षियों के पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया । उक्त पासिंग परेड में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक बहराइच डा0 गौरव ग्रोवर द्वारा उक्त परेड की सलामी ली गयी तथा रिक्रूट आरक्षियो को अपने कर्तव्यो का सफलता पूर्वक निर्वहन करने हेतु उनके पद की शपथ दिलायी गयी । अपने सम्बोधन में रिक्रूट आरक्षियों को नियमित व्यायाम अध्ययन एवं जनता के बीच उच्च कोटि की पुलिसिंग हेतु आवश्यक टिप्स दिया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा रिक्रूट आरक्षियों के कुशल एवं उच्च कोटि के प्रशिक्षण हेतु जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक लाइन रवीन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन्स, त्रिवेणी प्रसाद द्विवेदी, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन्स, रमाकान्त पांडेय एवं रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण कार्य में लगे शारीरिक एवं अन्तः विषय के सभी प्रशिक्षकों की भी सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी ।

परेड का संचालन प्रथम कमाण्डर रिक्रूट आरक्षी दयाशंकर सिंह , द्वितीय कमाण्ड रिक्रूट आरक्षी आकाश राय व तृतीय कमाण्डर रिक्रूट आरक्षी जयसूर्या प्रताप सिंह द्वारा कुशलता पूर्वक किया गया । आरक्षी प्रशिक्षण कोर्स के 06 माह के अन्तः एवं बाह्य विषयों के परीक्षा में विभिन्न समूहो में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले सर्वाग सर्वोत्तम में रिक्रुट आरक्षी सत्यम सिंह , अन्तः एंव बाह्य विषय में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले रिक्रूट आरक्षी क्रमशः सत्य प्रकाश यादव व रवि यादव को पुलिस अधीक्षक डा0 गौरव ग्रोवर महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया ।
ज्ञातव्य है कि पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय द्वारा इस जनपदीय आर0टी0सी0 को 154 रिकूट आरक्षियों का आधारभूत प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु आवंटन किया गया था, परन्तु गैर जनपदों में 132 रिक्रूट आरक्षी आगमन किये जो दिनांक 25/07/2018 से अब तक 180 दिवस (06 माह) प्रशिक्षणाधीन रहे, जिन्हें प्रशिक्षण अवधि में बाह्य कक्षीय एवं अन्तः कक्षीय प्रशिक्षण योग्य प्रशिक्षकों के द्वारा अनुशासन, परेड, कानून की जानकारी, कार्यदक्षता,शस्त्र प्रशिक्षण, फील्ड क्राफ्ट,जंगल प्रशिक्षण, कामन योगा प्रोटोकाल, दंगा निरोधक ड्रिल,आतंकवादी, नक्शलवादी व संगठित अपराधों से निपटने का प्रशिक्षण एवं पुलिस कार्य प्रणाली,अपराध नियन्त्रण, विवेचना, अभियोजन,लोक व्यवस्था, आपदा प्रबन्धन, भारतीय संविधान,मानवाधिकार तथा बाल संरक्षण एवं लैगिंक संवेदनशीलता, पुलिस आचरण,व्यवहार, कम्प्यूटर ज्ञान, साइबर क्राइम, विधि विज्ञान, विधि चिकित्सा शास्त्र, प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण वर्तमान सेवारत व सेवानिवृत्त अनुभबी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया गया । प्रशिक्षण की समाप्ति पर वाह्य विषय, अन्तः विषय की परीक्षाओं में 131 रिक्रूट आरक्षी सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किये । 01 रिक्रूट आरक्षी अनुत्तीर्ण रहा । इस प्रकार वर्ष 1980 से स्थापित स्थायी आर0टी0सी0 प्रशिक्षण केन्द्र का यह 24 वाँ सत्र सम्पन्न किया गया ।

उक्त अवसर पुलिस अधीक्षक के अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/लाइन्स रवीन्द्र सिंह , क्षेत्राधिकारी लाइन त्रिवेणी प्रसाद द्विवेदी, तथा सभी क्षेत्राधिकारीगण के अलावा निरीक्षक प्रज्ञान सुमित दूबे, पीआरओ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह / प्रतिसार निरीक्षक/समस्त प्रशिक्षकगण/मीडिया व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण एवं आगन्तुकगण मौजूद रहे ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें