सीतापुर -अनूप पाण्डेय राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव साइकिल रिक्शा चालक से एक्टर बने धौरहरा लोकसभा क्षेत्र के संभावित निर्दलीय प्रत्याशी हीरो वकार खां ने प्रेस मीटिंग के दौरान धौरहरा क्षेत्र की जनता से चुनाव जीतने के बाद पांच वायदे निभाने का वायदा किया। हीरो बकार खान ने कहा चुनाव जीतने के बाद 5 साल में 5 बार हीरो आपके गांव आपकी समस्याओं के निदान के लिए आपके दरवाजे पर अवश्य आएगा । चुनाव जीतने के बाद मुसलमानों से पहले गरीब हिंदू माताओं बहनों का कार्य बिना भेदभाव के प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा ताकि हिंदू मुस्लिम के बीच की खाई दूर हो सके। चुनाव जीतने के बाद हीरो बकार खान उसी गांव में अपना घर बनाएगा जिस गांव से अधिक वोट पड़ेगा हीरो ने गरीबों की लड़ाई के लिए मुंबई छोड़कर राजनीति में पैर रखा है हीरो सब के लिए न्याय का कार्य करेगा। चुनाव जीतने के बाद हीरो 10 फिल्में बनाएगा उनकी शूटिंग उसी गांव में होगी जिस गांव से ज्यादा वोट मिलेंगे और उस फिल्म का नाम उसी गांव पर होगा ताकि उस गांव का नाम देश के कोने कोने में रोशन हो सके। हीरो की कोई जाति बिरादरी नहीं होती है हीरो की फिल्में सारी जातियों के लोग समाहित हैं। जनपद लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी क्षेत्र के गढ़ी इब्राहिमपुर निवासी S.S.C. उत्तीर्ण बकार खान पुत्र मुशीर खां ने कहा कि गरीबी में पले और बड़े हुये। उन्होंने शाहजहानपुर में 6 साल तक साइकिल रिक्शा चलाया उसके बाद हीरो बनने का जुनून सवार हुआ और वह शाहजहांनपुर छोड़ कर मुंबई पलायन कर गए और वहां ऑटो रिक्शा चलाया, उसके बाद किस्मत ने बाजी मारी और वह बॉलीवुड में प्रवेश कर गए उन्होंने कहा कि मेरी सबसे पहली फिल्म इश्क न करना बनी उसके बाद कल्लू डकैत नाम की फिल्म बनी अब उनकी फिल्म धड़कता दिल बन चुकी है अगली फिल्म बन रही है शूटिंग हो चुकी है अभी उसका नाम तय नहीं किया गया है। बकार खान ने कहा कि वह मुंबई से मोहम्मदी अपने घर आए हुए थे उसके बाद वह शाहजहांनपुर गए वहां भी घर बना हुआ है वह पर देखा अस्पतालों में चरम सीमा पर भ्रष्टाचार व्याप्त है गरीब दवाओं के लिए तरस रहा है अस्पताल की दवाएं बाजार में बिक रही हैं और डॉक्टर उन्हीं दवाओं को मरीजों के माध्यम से खरीद वा रहा है मेरी मांग है अस्पतालों में व्याप्त भ्रष्टाचार समाप्त हो अस्पतालों में सभी प्रकार की दवाएं मुहैया कराई जाए अस्पताल में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए । कुछ दिन पहले शाहजहांनपुर में एआरटीओ शाहजहांनपुर ऑटो रिक्शा को कटवा रहे थे जिन पर चेचिस नंबर नहीं था तो ऑटो रिक्शा चालकों ने मुझसे संपर्क किया और अपना दुख दर्द बताया तो मैंने जिला अधिकारी से संपर्क साधा और उनसे ऑटो रिक्शा चालकों पर ढाए जा रहे जुल्म को रोकने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि आप अन्याय का साथ दे रहे हैं तो मैंने कहा कि सरकारी योजना के तहत आटो रिक्शा इन लोगों को उपलब्ध कराये गये हैं इसके बावजूद यदि इन पर चेचिस नंबर नहीं है तो इसमें इन का क्या कसूर। जिलाधिकारी ने मेरी बात को गंभीरता से संज्ञान में लेकर ए.आर.टी.ओ. को नंबर आवंटित करने के निर्देश दिए जब यह बात नेताओं तक पहुंची तो नेताओं ने समझा कि वकार खान नेता बन जाएगा और मेरे ऊपर झूठा मुकदमा लिखवा दिया गया मेरे ऊपर गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गई और मुझे घसीट कर ले जाया गया। अगले दिन सुबह प्रशासन के 5 लोग मेरे पास आए और मुझसे कहा कि यह लिख कर दे दो कि मैं गरीबों की लड़ाई कभी नहीं लड़ूंगा तो आपको तुरंत रिहा कर दिया जाएगा तो मैंने उनसे कॉपी और कलम लिया और मैंने लिखा कि मैं गरीबों की लड़ाई हमेशा लडूंगा मुझे जेल भेज दिया जाए जेल जाने के बाद 1000000 रुपए की जमानत मांगी गई जिस पर क्षेत्र के गरीब लोगों ने मिलकर हिन्दू भाइयों ने मेरी जमानत करायी। हरगांव पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील गुप्ता के यह पूछने पर लोकसभा जीतने के बाद आपकी क्या प्राथमिकता होगी जिस पर वकार खान ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देना है, मेरी सोंच है कि देहात क्षेत्र में अधिक से अधिक डिग्री कॉलेज इंजीनियरिंग कॉलेज हो अस्पतालों में पर्याप्त स्टाफ हो सभी जीवन रक्षक औषधियां मौजूद रहे आवश्यक मशीनरी हर समय तैयार रहे ताकि किसी को किसी भी जांच के लिए अस्पताल से बाहर न जाना पड़े। जब वकार खान से यह पूछा गया कि चुनाव में आप किससे अपनी टक्कर मान रहे हैं। तो वकार खान ने कहा कि 700 ग्रामों का भ्रमण मेरे द्वारा किया गया वहां लगा कि मेरी टक्कर में कोई नहीं है काफी कुदेरने के बाद उन्होंने कहा कि मेरी टक्कर गठबंधन प्रत्याशी से होगी प्रत्याशी चाहे जो आये। सूक्ष्म जलपान के बाद वकार खान ने उपस्थित पत्रकार प्रताप तिवारी ,अनूप रस्तोगी, सुनील गुप्ता ,राकेश कुमार पाण्डेय, सुनील त्रिपाठी बल्लू, धर्मेंद्र राणा वीरेंद्र सिंह सेंगर, कौशल किशोर मिश्र राजेश सीतापुरी सतीश आर्य दिनेश मिश्र लालन अनुपम सिंह आदि सभी पत्रकारों के माध्यम से क्षेत्रीय जनता से चुनाव में भारी सहयोग करने की अपील की है।