28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

रिटायमेंट के बाद पेंशन की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

मुख्यमंत्री के नाम 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सदर तहसीलदार को सौंपा,

जिलाध्यक्ष राधारानी ने मांगे पूरी ना होने पर बड़े आंदोलन को दी चेतावनी

कासगंज- रिटायर मेंट के बाद पेंशन और वेतनवृद्धि की मांग को लेकर कासगंज में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने पैदल मार्च निकाल कर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सदर तहसीलदार अजय कुमार यादव को सौंपा।

प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले जिलाध्यक्ष राधारानी के नेतृत्व में दर्जनों आंगनबाड़ी पैदल मार्च निकालते हुए सदर तहसील पहुँची जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की। रिटायमेंट के बाद पेंशन, वेतनवृद्धि, सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, रिटायर आंगनबाड़ी कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी देने, जल्द मानदेय का भुगतान किए जाने सहित 10 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सदर तहसीलदार अजय कुमार यादव को सौंपा। आंगनबाड़ी एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष राधारानी ने कहा प्रदेश सरकार द्वारा बिना फंड, पेंशन आंगनबाड़ी कर्मचारियों को रिटायर करने के आदेश की वह कड़ी निंदा करती हैं। प्रदेश की योगी सरकार ने अपना कोई भी वादा और घोषणा पूरी नहीं की है। प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी कर्मचारियों की मांगों की उपेक्षा कर रही है। यदि सरकार ने रिटायरमेंट पर पेंशन सहित अन्य मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो बड़ा आंदोलन होगा।

बाइट- राधारानी (जिलाध्यक्ष आंगनबाड़ी एसोसिएशन कासगंज)

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें