लखनऊ,एलपीएस डायरेक्टर हर्षित सिंह द्वारा आयोजित वेबिनार – कॅरियर टाॅक सीरीज़, एपिसोड-5, टाॅपिक ‘कॅरियर इन लाॅ’ पर अच्युत तिवारी (हिदायतउल्ला नेशनल लाॅ विश्वविद्यालय) व रितिका श्रीवास्तव (डाॅ0 राम मनोहर लोहिया लाॅ विश्वविद्यालय) ने कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को कानून के क्षेत्र में कॅरियर बनाने के तरीके बताये। उन्होंने कहा कि कॅरियर का चुनाव अपनी रुचि और कौशल के अनुसार करना चाहिए। कानून का क्षेत्र निश्चित रूप से बहुत ही व्यापक है जिसमें विधि स्नातक व उससे ऊपर की पढ़ाई करने के उपरान्त सरकारी और निजी क्षेत्रों में विभिन्न सम्मानित पदों पर अपनी सेवायें दे सकते हैं। कार्पोरेट लाॅयर व गवर्नमेंट लाॅयर बन सकते हैं तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होकर सम्मानित पदों पर आसीन हो सकते हैं। निश्चित रूप से कानून की पढ़ाई व्यक्ति को बहुत सम्मानित क्षेत्र में ले जा सकती है।