रिपब्लिक पार्टी ऑफ इण्डिया (ए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हुए हमले से पार्टी में आक्रोश व्याप्त है।पार्टी ने लखनऊ के बेगम हज़रत महल पार्क में निंदा कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें शामिल हुए राम नरेश भारती ने कहा कि वो राम दास अठावले पर हुए हमले की घोर निंदा करते हैं उनका कहना था कि सरकार उनकी सुरक्षा को बढाये ताकि ऐसी अमानवीय घटना दोबारा ना की जा सके।इस मौके पर रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे जिन्होंने इसके लिए सरकार तुरंत सख्त कार्यवाई किये जाने की भी मांग रखी है साथ ही ये भी चेताया है कि अगर उनकी सुरक्षा ना बढाई गई और दोषियों पर सख्त कार्यवाही ना हुई तो पार्टी दूसरा कदम भी इख़्तेयार करने से बाज़ नही आएगी जिसकी ज़िम्मेदार सरकार ही होगी।