लखनऊ। रमाबाई पार्क में बुधवार की सुबह जब योग शुरू हुआ तो लोग योगी और मोदी को योगा देख बेहद खुश थे। उनका कहना था कि मोदी और योगी को रिमझिम पानी में भीगते हुए योग करते देखते हुए लगा वे भी हमारा जैसा ही जीवन जीते हैं।
निराला नगर के रहने वाले अमर का कहना है कि यह एक अदभुद अनुभव था। उन्होंने कहा कि यूं तो हम वहां मैदान पर योग कर रहे थे, लेकिन मन मोदी ओर योगी को योग करते देखने में लगा था। यह देखने की कोशिश कर रहे थे कि कहीं उन्हें कोई परेशानी तो नहीं हो रही है। महानगर की रहने वाली दीक्षा महनानी ने कहा कि बारिश में हम तो भीग चुके थे, लेकिन जब योगी और मोदी को भीगते हुए देखा तो बहुत अच्छा लगा।
दरअसल योग कार्यक्रम में अधिकांश लोगों द्वारा योग किया जा रहा था, लकिन उनका मन योगी और मोदी को देखने में ज्यादा था। लोग आधी रात को ही योग करने के लिए मैदान में बुला लिए गए थे।
सुबह के साढ़े चार बजे हैं। बारिश की फुहारें पड़ रही हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का चर्चित रमाबाई अंबेडकर मैदान भी आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए तैयार है। बारिश के बावजूद लोगों का मैदान में पहुंचना जारी है। दरअसल ये लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ योग करने आए हैं। उल्लास इस कदर कि आधी रात के बाद से ही युवा व विद्यार्थी पहुंचने लगे थे। हां, इतना जरूर हुआ कि बारिश हो जाने से आसपास के इलाकों में जाम की स्थिति बन गयी।
इस वर्ष उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार भी है, ऐसे में यहां उल्लास तो है ही, ऊपर से स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां आए हैं। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के साथ योग करने के लिए युवा खासे उत्साहित दिखे। युवा ही नहीं, सभी आयु वर्गों के लोग आधी रात के बाद से ही रमाबाई अंबेडकर मैदान पहुंचने लगे थे। मैदान के बाहर कतारें लगी थीं। इसी बीच बूंदाबांदी शुरू हो गयी, किन्तु उत्साही युवकों, छात्र-छात्राओं के उल्लास में कमी नहीं आई। हर कोई जल्द से जल्द मैदान के अंदर पहुंच जाना चाहता था, ताकि समय रहते अपना स्थान प्राप्त कर सके और जब मोदी-योगी वहां पहुंचें, तो उनके साथ योग साधना का लेशमात्र भी छूट न जाए।