28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

रियलमी सी2 आॅफलाईन बाजारों में लाॅन्च होगा; भारत में 8000 स्टोरों में उपलब्ध होगा

08 से 14 जून, 2019 के बीच रियलमी सी2 की प्रि-बुकिंग कीजिए।
रियलमी सी2 15 जून, 2019 से आॅफलाईन स्टोरों पर बिकना प्रारंभ होगा।
2जीबी रैम $ 16 जीबी रोम; 2जीबी रैम $ 32 जीबी रोम और 3जीबी रैम $ 32 जीबी रोम, केवल 5,999 रु. से शुरु।
रियलमी सी2 में अपने मूल्यवर्ग में प्रथम: पहली ड्यूड्राॅप फुल स्क्रीन, ड्युअल कैमरा सेटअप, 12 एनएम आॅक्टाकोर प्रोसेसर, प्रीमियम स्मज़ फ्री डायमंड डिज़ाइन, 80एफपीएस/480पी स्लो मोशन वीडियो
लखनऊ, 28 मई, 2019: भारत में नं. 1 स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने आज घोषणा की कि रियलमी सी2 – ‘‘देश का रियल च्वाईस’’ पूरे देश में 8000 स्टोरों पर आॅफलाईन बिकेगा। आॅफलाईन स्टोरों पर यह वैल्यू किंग स्मार्टफोन 15 जून, 2019 से बिकना शुरू होगा। ग्राहक चुनिंदा स्टोरों पर अपने फोन 08 से 14 जून, 2019 के बीच प्रि-बुक कर सकते हैं।
यह स्टाईलिश डिवाईस 2जीबी रैम $ 16 जीबी रोम, 2 जीबी रैम $ 32 जीबी रोम और 3 जीबी रैम $ 32 जीबी रोम वैरिएंट्स में 5999 रु. के शुरुआती मूल्य से मिलेगी।
2 जीबी रैम $ 32 जीबी रोम और 3 जीबी रैम $ 32 जीबी रोम 15 जून, 2019 से और 2 जीबी रैम $ 16 जीबी रोम वैरिएंट जुलाई से आॅफलाईन स्टोरों पर मिलना प्रारंभ होगा।

रियलमी सी2 पूरे देश में 8000 स्टोरों पर मिलेगा। इन 8000 स्टोरों में से 380 स्टोर मल्टीब्रांड स्टोर हैं, जो डिवाईस की प्रमुख ब्रांडिंग के साथ रियलमी सी2 के केंद्रित काॅन्सेप्ट स्टोर होंगे। रियलमी के भारत में 274 सर्विस सेंटर हैं। यूपी में 37 सर्विस सेंटर हैं, जिनमें 17 सर्विस सेंटर यूपी ईस्ट में और 20 सर्विस सेंटर यूपी वेस्ट में हैं। रियलमी ग्राहकों को ज्यादा प्रभावशाली सेवाएं प्रदान करने के लिए भारत में बाजार की बढ़ती पहुंच के साथ अपने सेवा नेटवर्क का विस्तार करने की योजना भी बना रहा है।
उत्तरप्रदेश में इस समय 492 स्टोर हैं, जिनमें 222 स्टोर यूपी ईस्ट में और 270 स्टोर यूपी वेस्ट में हैं। रियलमी इस साल लखनऊ में अपना एक्सक्लुसिव सर्विस सेंटर स्थापित करेगा।
इस विस्तार के बारे में माधव शेठ, चीफ एक्ज़िक्यूटिव आॅफिसर, रियलमी इंडिया ने कहा, ‘‘रियलमी सी2 के लिए ग्राहकों की तेजी से बढ़ती मांग को देखते हुए हम यह डिवाईस अपने आॅफलाईन स्टोरों पर भी उपलब्ध करा रहे हैं। शुरु में यह डिवाईस फ्लिपकार्ट.काॅम और हमारी आॅफिशियल वेबसाईट पर मिलती थी और हमने इस डिवाईस के लिए बहुत जबरदस्त प्रतिक्रिया दर्ज की। हम अपनी प्रतिबद्धता पूरी करते हुए अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ ग्राहक अनुभव प्रदान करना चाहते हैं।’’
वैल्यूकिंग रियलमी सी2 में 6.1 इंच की एचडी$ ड्यूड्राॅप फुल स्क्रीन है, जो वीडियो देखने या गेम खेलने का बहुत रोचक अनुभव देती है। एचडी$ स्क्रीन पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 स्क्रीन की मजबूती बढ़ा देता है। पेंटिंग एवं पर्ल शाईनिंग कणों की 3 लेयर के साथ डायमंड कट डिज़ाईन प्रकृति के परिवर्तनकारी प्रभाव, जैसे आकाश, तारों भरी रात या तरंगयुक्त पानी को प्रदर्शित करता है। यह स्मज़-फ्री है। रियलमी सी2 डायमंड ब्लैक और डायमंड ब्लू में मिलेगा।
इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है, जो बिना चार्ज किए पूरे दिन चलेगी। रियलमी सी2 में 2.0 गीगाहटर््ज़ और 12 एनएम आॅक्टाकोर हीलियो पी22 प्रोसेसर शक्तिशाली परफाॅर्मेंस के साथ बहुत लंबी बैटरी सुनिश्चित करता है। रियलमी सी2 ड्युअल सिम 4जी को सपोर्ट करने वाले ट्रिपल इन्डिपेंडेंट कार्ड स्लाॅट के साथ 256 जीबी का एक्सपैंडेबल स्टोरेज सपोर्ट करेगा।
वैल-कस्टमाईज़्ड एआई ड्युअल रियर कैमरा क्रोमा बूस्ट के साथ ज्यादा प्राकृतिक व प्रभावशाली फोटो के लिए उपयुक्त है। क्रोमा बूस्ट एचडीआर रेंज एवं कलर्स में सुधार कर देता है। रियलमी सी2 इस मूल्यवर्ग में पहली बार 80एफपीएस/480पी स्लो-मोशन वीडियो रिकाॅर्डिंग सपोर्ट करेगा। रियलमी सी2 में कलर ओएस 6 बेस्ड एन्ड्राॅयड पाई 9.0 है।
रियलमी ने हाल ही में अपने वैल्यू किंग रियलमी सी2 के लिए नई दिल्ली में अपना दूसरा पाॅप-अप स्टोर खोला, जहां सैकड़ों फैंस कतार में दिखे। रियलमी पाॅप अप स्टोर ने यूज़र्स को अपने फीचर फोन छोड़कर नए वैल्यू किंग रियलमी सी2 में अपग्रेड कराने के लिए प्रोत्साहित करते हुए खुशी मनाने के अनेक कारण दिए। कतार में इंतजार कर रहे पहले 100 रियलमी प्रतिभागियों को काम कर रहे अपने पुराने फीचर फोन के बदले केवल 2000 रु. में नया रियलमी सी2 खरीदने का मौका मिला।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें