28 C
Lucknow
Tuesday, September 17, 2024

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने विदेशी खाते संबंधी केजरीवाल के आरोपों को खारिज किया

ril-s_325_022614103026आम आदमी पार्टी के आरोपों को खारिज करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कहा कि कंपनी और उसके चेयरमैन मुकेश अंबानी का दुनिया में कहीं भी कोई अवैध खाता नहीं है.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रोहतक की एक आम सभा में दावा किया था कि मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के स्विट्जरलैंड के बैंक में खाते हैं. उन्‍होंने खाता संख्याओं का भी जिक्र किया था.

कंपनी ने बयान में कहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज हाल में पार्टी की एक जनसभा में कंपनी और मुकेश अंबानी के खिलाफ लगाए गए आरोपों का पुरजोर खंडन करती है.

बयान के अनुसार, जैसा कि पूर्व में भी कहा जा चुका है कि न तो रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और न ही मुकेश अंबानी का दुनिया में कही कोई अवैध खाता है.

कंपनी ने कहा कि उसका कारोबारी हित कई देशों से जुड़ा है और कारोबार हजारों करोड़ रुपये में हैं. बयान के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज की अंतरराष्ट्रीय अनुषंगी इकाइयां सामान्य कारोबार के तहत कई वैश्विक बैंकों के जरिए लेन-देन करती हैं.

ये खातें पूरी तरह नियमों का पालन करते हैं और उपयुक्त न्यायाकि क्षेत्रों और भारत में इसका खुलासा किया जाता है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के अनुसार ऐसा लगता है कि निहित स्वार्थी तत्वों के उकसावे में आकर पार्टी के नेता ऐसे आरोप लगा रहे हैं.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें