28 C
Lucknow
Wednesday, October 9, 2024

रिलायंस जियो लाने वाला है 4G स्मार्टफोन, कीमत होगी बेहद कम

इकॉनमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक स्प्रेडट्रम ने बताया है कि जियो सस्ते से सस्ता स्मार्टफोन बनाने में जुटा है. हो सकता है कि इसके स्मार्टफोन में 4 इंच की स्क्रीन होगी. इसके साथ ही कंपनी सस्ते फीचर फोन पर भी काम कर रही है. हालांकि रिलायंस जियो ने इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.आपको बता दें एयरटेल और वोडाफोन ने कार्बन औऱ माइक्रोमैक्स के साथ मिलकर सस्ते 4G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जिसके बाद से ही जियो के स्मार्टफोन के आने की सुर्खियां छाई हुई हैं. इससे पहले भी ऐसी खबरें सामने आई हैं कि रिलायंस जियो अब फीचरफोन के बाद सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. इस साल जुलाई में ही कंपनी ने देश का पहला 4G VoLTE स्मार्टफोन उतारा था. जिसकी इफेक्टिव कीमत शून्य रखी गई. हालांकि इसे खरीदने के लिए आपको 1500 रुपये का रिफंडेबल अमाउंट भरना होगा.इंटरनेट एक्सेस वाले इस स्मार्टफोन पर फेसबुक, यू-ट्यूब सबका मजा लिया जा सकता है लेकिन ये जियोफोन व्हाट्सएप सपोर्ट नहीं करता. इस फोन की पहली राउंड की बिक्री हो चुकी है और कंपनी का कहना है कि जल्द ही कंपनी इसकी दोबारा प्री-बुकिंग शुरु करेगी.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें