28 C
Lucknow
Wednesday, April 23, 2025

रिलायंस JIO जल्द ला रहा है यह मेगा प्‍लान

नई दिल्ली। रिलायंस JIO एक के बाद एक ऐसे ऑफर ला रहा है जो ग्राहकों को लुभा रहें हैं। कंपनी जल्‍द ही अपने ग्राहकों के लिए मेगा प्‍लान की घोषणा कर सकता है। इस प्लान के तहत आपको फ्री में नेट इस्तेमाल कर पाएंगे।
इस प्लान के तहत रिलायंस JIO जल्‍द ही देश में 10 लाख लोकेशंस पर फ्री वाईफाई स्‍पॉट लगाएगा। JIO के उपभोक्‍ता इन स्‍पाट्स से अपने आप कनेक्टिड हो जाएंगे और फ्री डाटा का लाभ उठा पाएंगे।
स्‍कूल, रेलवे स्‍टेशन, बस स्‍टॉप, कॉलेज, शॉपिंग मॉल आदि जगहों का कंपनी चुनाव करेगी। इन स्‍पाट्स पर पहुंचते ही फोन में अपने आप वाईफाई चलने लगेगा।
इससे पहले भी रिलायंस JIO हैप्पी न्यू इयर प्लान शुरू किया था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें