*रिश्तेदारी को गया युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत*
सीतापुर- अनूप पाण्डेय ,अमरेंद्र पाण्डेय
यूपी के जनपद सीतापुर थाना रेउसा क्षेत्र में अपने साढ़ू के घर आया हुआ था युवक
अज्ञात कारणों से वहीं पर फांसी लगाकर दे दी जान ।
थाना तंबौर के ग्राम कनकारी निवासी कन्हैया लाल पुत्र छबिलाल गया हुआ था अपने साढू के घर ।
वहीं पर ही फांसी से लटकता हुआ मिला बाग में शव
मृतक के ऊपर था काफी रुपयों का कर्ज ।
नशे का आदी था मृतक व्यक्ति
कन्हैया लाल थाना क्षेत्र रेउसा के ग्राम अमलोरा निवासी प्रेम पुत्र खुशल के घर आया था रिश्तेदारी
दोनों का आपसी साडू की थी रिश्तेदारी
परिजनों के मुताबिक नशे की हालत में दोनों साढू में हुई खूब तकरार
अज्ञात कारणों से दे दी अपनी जान ।कन्हैया लाल के परिजनों के मुताबिक साढू ने ही साढू को उतारा मौत के घाट