रिश्तों को जोड़ने में सरकार की मंशा पर खरा उतर रहा आशा ज्योति केन्द्र,केन्द्र की पहल पर मिलते दम्पत्ति व काउंसलर……
कानपुर : (मो0महमूद)NOI:- आशा ज्योति केन्द्र की पहल पर छह माह से अलग रह रहे दम्पत्ति ने एक बार फिर से साथ रहने की कसम खाई। काउंसलिंग करने व पारिवारिक लोगों को समझाने पर दम्पत्ति ने केन्द्र का आभार व्यक्त किया। केन्द्र द्वारा लगातार बेहतर तरीके से कार्य करते हुए दो दर्जन पारिवारिक मामलों का हल निकालने में सफलता मिली है।
कानपुर देहात के रूरा थाना इलाके के प्रतापपुर गांव में रहने वाले ज्ञान सिंह की शादी लक्ष्मी से दो साल पूर्व हुई थी। शादी के बाद पति-पत्नी में अनबन के चलते मामला तलाक तक जा पहुंचा। पुलिस ने मामले को महिला हेल्प लाइन की आशा ज्योति केन्द्र में भेज दिया। जहां काउंसलर स्नेहा विश्वकर्मा व प्रवीणा त्रिपाठी ने दोनों ही परिवारों व दम्पत्ति से कई बार बातचीत से मामले का हल निकालने का प्रयास किया। कई काउंसलिंग के बाद मंगलवार को दम्पत्ति ने एक साथ जीवन बिताने पर रजामंद हो गये। केन्द्र की ओर से किये गये प्रयासों को लेकर दम्पत्ति ने धन्यवाद दिया और कहा अगर हम पुलिस व कोर्ट कचहरी के चक्कर में पड़ जाते तो कभी मिल नहीं पाते। हम काउंसलिंग कराने वालों की इस पहल की सराहना करते हैं। कानपुर देहात डीपीओ विजेता सिंह ने बताया कि मौजूदा समय में आशा ज्योति केन्द्र के पास 27 पारिवारिक समस्याओं के मामले आये थे। जिनमें से लगातार काउंसलिंग के बाद दो दर्जन मामलों को सुलझा लिया गया है। अन्य तीन में भी जल्द ही सुलह का रास्ता निकल जाएगा।
इस मामले में कानपुर नगर की डीपीओ श्रुति शुक्ला का कहना है कि आशा ज्योति केन्द्र की शुरूआत प्रदेश सरकार ने महिलाओं की समस्याओं का हल निकालने के लिए किया था। वर्तमान समय में हमारे कांउसलरों द्वारा बेहतर तरीके से इस चुनौतीपूर्ण कार्य को पूरा किया जा रहा है। इसके साथ ही हम बेसहारा बच्चों व महिलाओं को भी सहारा देते हुए उनकी देखभाल कर सरकार की मंशा को पूरा करने में जुटे हुए हैं।