28 C
Lucknow
Friday, December 6, 2024

रिश्तों में कैसी रार … किस पर करेँ ऐतबार अपनी ही भांजी को लेकर मामू हुआ फरार

 

सीतापुर : (मेराज अख्तर):NOI।

जनपद के थाना सदरपुर छेत्र के अंतर्गत ग्राम जहाँगीराबाद में अपनी ही भांजी को एक मामा भगा ले गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जहाँगीराबाड  के प्रधान का भतीजा अपनी भांजी को बहला फुसला कर भगा ले गया है । लड़की के पिता ने जहाँ एक और इसकी तहरीर थाना सदरपुर को दी है परँतु पुलिस की लापरवाही के चलते आरोपी अभी तक पहुँच से दूर हैँ वहीँ दूसरी और लड़की के माता पिता का रो रो कर बुरा हाल है ।  ज्ञातव्य हो की आरोपी मामा और उसकी भांजी के बीच काफी दिनो से प्रेम प्रसंग चल रहा था । इसकी भनक घर वालोँ को हो गई थी तो उन्होने आनन फानन में लड़की की शादी कहीँ और तय कर दी थी जो उसकी मर्जी के खिलाफ थी इसी के चलते दोनो मौका पा कर फरार हो गये अभी तक उनका को पता नही चला सका । 

पूरे छेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है  की जब मामू ही ऐसा कर सकता है तो फिर विश्वाश किस पर किया जाये ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें