Sulg-
बैंक मैनेजर पर रिश्वत का आरोप।
सीतापुर-
Anchor-सीतापुर मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक बैंक अधिकारी द्वारा रिश्वत के बारे में लेन देन का एक आडियो वायरल हुआ।जिसको लेकर पीड़ित ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र भेज कर जांच कराए जाने की मांग की है। घटना को लेकर क्षेत्र में काफी चर्चाएं है।फिलहाल जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए है।
मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक आडियो वायरल हुआ।जिसमें एक बैंक मैनेजर द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड धारक से खाता नवीनीकरण को लेकर रिश्वत के लेन देन के बारें में बातें हुई।इसके बाद मामले को लेकर पीड़ित थाना क्षेत्र के सेरवाडीह निवासी रामू पुत्र रामप्रसाद ने जिलाधिकारी को बैंक अधिकारी के विरुद्ध शिकायती पत्र भेज कर कार्रवाई की मांग की है।शिकायत पत्र में पीड़ित का आरोप है कि किसान क्रेडिट कार्ड के नवीनीकरण के लिए बैंक अधिकारी द्वारा रिश्वत की मांग की गई।पीड़ित का आरोप है की निकासी फ़ार्म पर हस्ताक्षर करवाकर 3 जुलाई को खाता अदायगी व रिश्वत के पैसे निकाल लिए गए।आरोप है कि जब पीड़ित द्वारा शेष पैसों की मांग की गई तो बैंक मैनेजर द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया।आरोप है कि इस दौरान पीड़ित द्वारा कही शिकायत करने पर बैंक मैनेजर द्वारा मुकदमा दर्ज कराए जाने की भी धमकी पीड़ित को दी गई है।
घटना को लेकर जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने जांच के आदेश दिए है।
वही बैंक मैनेजर ने बताया है कि मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप पूर्णतय: निराधार है किसान क्रेडिट कार्ड धारक की बैंक द्वारा पूरी सहायता की गई है।
बाइट-
बाइट-पीड़ित रामू