सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के महोली वन विभाग के चौकीदार को नही किसी का डर न परवाह खुलेआम ले रहा रिश्वत वन विभाग में कार्यरत सीतापुर के कार्टरगंज रेंज में तैनात चौकीदार कृष्ण पाल मिश्रा है जो आये दिन नेरी चौराहे पर प्रतिबंधित लकड़ी निकासी के एवज में खुलेआम रिश्वत लेते है इनको किसी का भय नही यह महाशय पेड़ पर आरा चलवाने के साथ ही माननीय मुख्य मंत्री जी के भ्र्ष्टाचार बिरोधी अभियान पर भी कुल्हाड़ी चलाने का काम कर रहे है। video-