रिश्वतखोर पुलिस कर्मियों की वजह से पुलिस प्रशासन चर्चा में
शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:-अपने भारत देश मे जहां कुछ पुलिस वाले अपनी सच्ची लगन निष्ठा व ईमानदारी के लिए अपनी जान तक गवां देते है तो वही कुछ भ्रष्ट पुलिस वाले चंद रुपयों के लिए अपने ईमान तक को भी बेच देते है ऐसा ही एक कारनामा जनपद लखीमपुर खीरी की कोतवाली धौरारा का संज्ञान में आया है जो इन दिनों काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
बताते चलें कि कोतवाली धौरारा में तैनात दो सिपाही पेड़ कटान के वक्त पहुंच कर कानून के नियमों को ताख पर रखते हुए पेड़ काटने वाले युवकों से रिश्वत ले डाली शायद उन दोनों सिपाहियों को ये नही पता था कि उनका ये कारनामा मोबाइल में कैद हो रहा है वो तो रिश्वत लेकर चले गए मगर उनका ये कारनामा जो मोबाइल में कैद हो चुका था किसी तरह शोशल मीडिया पर वायरल होकर पुलिस विभाग के इस तरह रिश्वतखोर पुलिस वालों पर उंगली उठाने को मजबूर कर रहा है।
हालांकि ये वीडियों जनपद खीरी के तेजतर्रार व अत्यन्त कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ एस.चिनप्पा के पास पहुंचा तो उन्होंने दोनों सिपाहियों पे कार्यवाही करते हुए उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया है।