28 C
Lucknow
Saturday, January 18, 2025

रिहायशी इलाकों में तड़प तड़प कर दम तोड़ रहे गोवंश, जिम्मेदार प्रशासन खामोश।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव सड़कों गलियों और मोहल्लों में छुट्टा घूम रहे गोवंश वर्तमान में भूख से तड़प तड़प कर दम तोड़ रहे हैं इसके लिए न ही प्रशासन और न ही कोई समाजसेवी संस्था इस ओर सकारात्मक कदम उठाकर जिम्मेदारी लेने को तैयार है । मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत हरगांव के वार्ड संख्या 7 गुरुदेव नगर के मोहल्ला लक्ष्मण नगर में दुर्गा प्रसाद मिश्र के खाली पड़े प्लाट में एक गोवंश की तड़प तड़प कर मृत्यु हो गई वहीं उसी स्थान पर दूसरा गोवंश तडते हुये अंतिम सांसे ले रहा है। इसकी जानकारी जब अध्यक्ष नगर पंचायत हरगांव गफ्फार खां स्थानीय सभासद एवं न गर पंचायत हरगांव में हिन्दू वादी छवि रखने वाले सभासद प्रतिनिधि सुभाष चन्द्र जोशी को दी गई तो उन्होंने कहा कि आज रविवार है तड़प रहे गोवंश को यदि वह जीवित रहता है तो उसे सोमवार को पशु चिकित्सक को दिखाया जाएगा वहीं स्थानीय सभासद दिनेश गुप्त के भाई का ऑपरेशन लखीमपुर शहर में होने के कारण वह मजबूरी वश बाहर थे उन्होंने ने भी वापस आने पर मृत गो वंश को उठवाने व तड़प रहे गोवंश का इलाज करवाने की बात कही। घटना की जानकारी जब गौ रक्षा सेवा समिति के अध्यक्ष विष्णु कुमार मिश्र को दी गई तो वह मौका-ए-वारदात पर आये और उन्होंने शासन प्रशासन को कोसते हुए घटना पर दुख जताया तथा कहा लगातार शासन प्रशासन से सड़कों पर गलियों व मोहल्लों में छुट्टा घूम रहे गोवंश के संदर्भ में सकारात्मक कदम उठाने की मांग की गयी परंतु कार्यवाही शून्य रही। अभी कुछ दिनों पूर्व प्रशासन से इस ओर कदम उठाने की मांग की गई जिस पर उप जिला धिकारी सदर सीतापुर ने अपने पत्र संख्या 3208/ विविध /जांच/ उ०जि०अ०/ 2018/ दिनांक 6 जून 2018 द्वारा थाना अध्यक्ष हरगांव को संबोधित कर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत हरगांव व खंड विकास अधिकारी हरगांव से अपेक्षित सहयोग लेकर गौ रक्षा समिति के पत्र में उल्लिखित बिंदुओं की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये परंतु उस पत्र पर कार्यवाही आज तक शून्य है । परिणाम स्वरुप तड़प-तड़प कर गोवंश असामयिक दम तोड़ रहे हैं। यदि रिहायशी इलाकों में इसी तरह गो वंश तडफ तडफ कर दम तोडते रहे और इसका उचित निस्तारण न हुआ तो भयानक महामारी फैलने की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता । गौ रक्षा सेवा समिति के अध्यक्ष विष्णु कुमार मिश्र भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री उदित बाजपेयी समाजसेवी लवकुश शुक्ला पत्रकार प्रताप तिवारी पत्रकार राकेश कुमार पाण्डेय ने मृत गो वंश को तत्काल उठवाकर उसे जमीन में गड्ढा खुदवाकर उसमें रखकर उसका निस्तारण करवाने तड़प रहे गोवंश का समुचित इलाज करवाने की मांग स्थानीय प्रशासन से की है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें