लखनऊ, विमल किशोर। उत्तर प्रदेश में बीजेपी के विराट जीत के बाद तोपखाना बाजार में बीजेपी के तमाम कार्यकर्ताओं ने डॉ रीता बहुगुणा जोशी की जीत का जश्न मनाया। पूरे तोपखाना बाजार में ढोल-नगाड़े के साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व पार्षद प्रत्याशी महेंद्र अग्रवाल उर्फ़ राजू के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इस जीत का जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं में हरी चंद्र आर्या व महेश के अलावा सैकड़ों ने इस जीत के जश्न में खूब ठुमके लगाए।