सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
हरगांव थाना हरगांव के अन्तर्गत ग्राम गनेशा हैदरपुर में पैसों को लेकर हुये विवाद में एक महिला को पीट पीट कर जख्मी करके उसका सिर फोड दिये जाने का मामला संज्ञान में आया है।
घायल महिला मायादेवी पत्नी प्रहलाद ग्राम गनेशवा हैदरपुर द्वारा थाना हरगांव में दी गयी तहरीर के अनुसार रामहेत पुत्र छोटन्न ,इंद्रजीत पुत्र रामसेवक , निवासी गनेशवा हैदरपुर से पैसों को लेकर विवाद चल रहा था , पैसों को लेकर दिनांक 09-06-2018को प्रात: 07-30बजे हुई कहा सुनी में उपरोक्त ने महिला को पहले गंदी गंदी गालियां देते हुये उस पर एक दम धावा बोल कर उसे पीट पीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया । जिसमें महिला के सिर में काफी चोटें आयीं और उसका सिर फूट गया तथा घायल महिला मायादेबी के बायें कंधे पर भी चोट आयी है । स्थानीय पुलिस ने चिकित्सीय परीक्षण हेतु घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरगांव भिजवाया जहाँ पर उसका इलाज चल रहा है ।
घायल महिला माया देवी पत्नी प्रहलाद ने स्थानीय थाने पर आकर रामहेत पुत्र छोटन्न ,इंद्रजीत पुत्र रामसेवक , निवासी ग्राम गनेशवा हैदरपुर के विरुद्ध तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराकर दोषियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही कराये जाने की मांग की है ।