28 C
Lucknow
Friday, February 14, 2025

रुपैडिहा पुलिस ने बाईक चोरों के गैंग का किया पर्दाफाश

जितेन्द्र सिंह (विकास) नदीम चौधरी न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा

बहराइच रुपैडिहा थाना रुपईडीहा पुलिस टीम ने कल रात मे चेकिंग के दौरान पांच चोरी की बाइक सहित दो चोरो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

उक्त जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक मधुप नाथ मिश्रा ने बताया कि कल रात नहर पुलिया के निकट पेट्रोल पंप के पास पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी तभी दो व्यक्ति बाइक से बाबागंज की ओर से आते दिखाई दिये। जिन्हे रोक कर उक्त बाइक के कागजात मांगे तो वह कागजात नही दिखा सका। पकड़े गये अमहद रजा पुत्र गुलाम नबी निवासी निबिया दा0 सहजना थाना रुपईडीहा से कड़ाई से पूछताछ करने पर 4 अन्य चोरी की बाइक का पता चला। उनके निशान देही पर दो बाइक अहमद रजा के घर से तथा दो बाइक मुन्ना लाल वर्मा उर्फ लगडू पुत्र राम लखल निवासी अगैय्या थाना कोतवाली नानपारा के घर से बरामद हुई।पकड़ी गई बाइको मे एक नेपाल की, तीन सीतापुर जिले व एक बाइक गोंडा जिले से चुरायी गई है। ऐ अन्तरराष्ट्रीय बाइक चोर गिरोह के सदस्य है । पुलिस अभी सरगना तक नही पहुंच सकी है। श्री मिश्रा ने बताया कि इस बरामदगी के लिए एस आई उमाकांत मिश्र, एस आई धीरेन्द्र कुमार मिश्र, का0 विजय पटेल,अश्वनी चौधरी, प्रभाकर चौधरी, सन्तोष चौधरी तथा अशोक कुमार यादव को लगाया गया था। अपराधियो के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 128/19 धारा 411/414 भा0 द0 वि0 के अंतर्गत मु0 पंजीकृत कर अभियुक्तो को जेल भेज दिया गया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें